Last Updated: Friday, August 23, 2013, 18:35
फिल्म मद्रास कैफे बॉलीवुड के मायनों में काफी लीक से हटकर है। वैसे तो अभी तक पिछले कई सालों से हिंदी सिनेमा में प्यार, मोहब्बत, नाच गाना आदि से मनोरंजन किया जाता रहा है। हमेशा से मुख्यधारा की सिनेमा के प्रति दर्शकों का लगाव कम ही रहा है। एक सच्चाई यह भी है कि लीक से हटकर बनी मद्रास कैफे कई मायनों एक रोमांचक फिल्म है। समाज और सच्चाई को परोसने के लिहाज से शूजीत सरकार ने इस फिल्म में एक नया प्रयोग किया है।