Last Updated: Friday, July 13, 2012, 00:08

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: फराह खान के पति शिरिष कुंदर की फिल्म जोकर का फर्स्ट लुक बुधवार शाम जारी कर दिया गया है। पहले इस फिल्म का ट्रेलर 12 जुलाई को रिलीज किया जाना था लेकिन इस फिल्म का एक गीत ऑनलाइन लीक हो गया जिससे फराह खान ने एक दिन पहले ही ट्रेलर को रिलीज कर दिया।
शिरीष के निर्देशन में बन रही ‘जोकर’3-डी फॉरमैट में आ रही रोमांच से भरपूर हिंदी फिल्म है। अक्षय कुमार, सोनाक्षी, श्रेयस तलपड़े और मिनीषा लांबा इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। `दबंग` में अपने अभिनय का दमखम दिखा चुकी सोनाक्षी सिन्हा अब आइटम नंबर करती नजर आएंगी। सोनाक्षी और अक्षय का इस फिल्म में शानदार डांस भी देखने को मिलेगा।
`जोकर` में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। 31 अगस्त को प्रदर्शित होने वाली यह फिल्म अक्षय की 100वीं फिल्म हैं। कुंदर की वर्ष 2006 में प्रदर्शित फिल्म ‘जानेमन’ के निर्देशन के बाद यह दूसरी फिल्म है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 00:08