देर रात हो 'द डर्टी पिक्चर' का प्रसारण - Zee News हिंदी

देर रात हो 'द डर्टी पिक्चर' का प्रसारण



दिल्ली :  टीवी पर ‘द डर्टी पिक्चर’ का प्रसारण रविवार को उस वक्त टाल दिया गया जब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चैनल को निर्देश दिया कि इस फिल्म को देर रात के स्लॉट में दिखाया जाए।

 

गौरतलब है कि विद्या बालन अभिनीत ‘दि डर्टी पिक्चर’ को रविवार को दोपहर 12 बजे और रात आठ बजे प्रसारित किया जाना था।

 

21 अप्रैल को सोनी टीवी को लिखे एक पत्र में मंत्रालय ने कहा कि चैनल को ‘यूए’ सर्टिफिकेट से नवाजी गयी फिल्म ‘दि डर्टी पिक्चर’ दिन और शाम के समय दिखाने से बचना चाहिए।

 

हालांकि, आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यदि टीवी चैनल ‘यूए’ प्रमाणित फिल्म प्रसारित करने पर विचार कर रही है तो उसे यह देर रात 11 बजे के बाद दिखाना चाहिए।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 22, 2012, 19:54

comments powered by Disqus