Last Updated: Sunday, April 13, 2014, 12:30
जाने-माने कवि और फिल्म गीतकार गुलजार को 2013 के दादासाहेब पुरस्कार लिए चुना गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यहां शनिवार को यह घोषणा की। बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी गुलजार का पूरा नाम संपूरन सिंह कालरा है।