Last Updated: Friday, April 19, 2013, 12:16
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली: फिल्म शूटआउट एट वडाला में पॉर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड में एंट्री करनेवाली सनी लियोन के आइटम सॉन्ग के खूब चर्चे हैं। सनी लियोन इस फिल्म में देसी अवतार में दिखी है जिसमें उन्होंने खूब लटके-झटके दिखाए है। लैला तेरी ले लेगी के इस आइटम सॉन्ग में सनी लियोन ने अपना खूब जलवा दिखाया है। फिल्म में उन्हें अहम किरदार निभाने का मौका भले ही नहीं मिल पाया हो लेकिन वह इस आइटम सॉन्ग के जरिए बॉलीवुड में सिक्का जमाने को व्याकुल दिख रही है।
सनी लियोन का देसी अवतार उस वक्त नजर आया जब इस गाने के लॉन्च के मौके पर वह बिल्कुल भारतीय लिबास में दिखी। उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहन रखी थी। शूटआउट एट वडाला फिल्म वास्तविक जीवन पर आधारित हैं जिसमें मान्या सुर्वे का किरदार जॉन अब्राहम ने निभाया है।
इस समय सनी लियोन और जॉन के आइटम सॉन्ग के खूब चर्चे हैं जिसमें सनी लियोन ने उनके साथ डांस किया है। यह फिल्म 3 मई को रिलीज होगी।
First Published: Friday, April 19, 2013, 11:24