Last Updated: Sunday, April 7, 2013, 15:19
पोर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनी सनी लियोन में सुपर स्टार बनने की सारी संभावनाएं सामने आ रही हैं। सनी ने आनेवाली फिल्म `शूट एट वडाला` में आइटम सॉन्ग `लैला तेरी ले लेगी` करके काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। ऐसा लगता है मानो उनमें एक सुपर स्टार की सारी खूबियां आ गई हैं।