Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 13:55
नई दिल्ली : फिल्म `धूम` में तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाकर इसमें अपनी कौशल प्रदर्शित कर चुके अभिनेता जॉन अब्राहम ने कहा है कि उनके करीबी मित्र महेंद्र सिंह धोनी उनसे बेहतर मोटरसाइकिल चलाते हैं।
जॉन ने बिग सीबीएस प्राइम चैनल के शो `इंडियास प्राइम आइकन` के दौरान कहा कि माही जब भी मुम्बई में होते हैं, हम दोनों एक साथ मोटरसाइकिल चलाते हैं। मुझे लगता है कि वह मुझसे बेहतर बाइक चलाते हैं। वह क्रिकेट जगत या बॉलीवुड से मेरे करीबी दोस्त हैं।
एक छोटे शहर रांची का लड़का, वह बहुत शिष्टपूर्ण हैं। वह अपने माता-पिता को बहुत प्यार करते हैं और मुझे लगता है कि वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। उल्लेखनीय है कि `इंडियास प्राइम आइकन` शो में धोनी भी एक दावेदार हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 13:55