नजर आए धूम-3 में शानदार बाइक पर बैठे दमदार आमिर

नजर आए धूम-3 में शानदार बाइक पर बैठे दमदार आमिर

नजर आए धूम-3 में शानदार बाइक पर बैठे दमदार आमिरज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: फिल्म धूम की सीक्वल यानी धूम -3 में आमिर खान नए अंदाज में नजर आएंगे। आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म धूम 3 का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा क्योंकि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई हैं।

शूटिंग के दौरान आमिर ब्लैक रंग की ड्रेस में ब्लैक कलर की ही बीएमडब्ल्यू के 1200 आर मोटरबाइक पर सवार नजर आ रहें हैं। यह वहीं बाइक हैं जिसे पिछली सीरीज में जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन ने चलाया था। सूत्रों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग अमेरिका के शिकागो में शुरू हो चुकी हैं।

यशराज बैनर के तहत बन रहीं इस फिल्म का अभी तक कोई ऑफिशियल पोस्टर या लुक रिलीज नहीं किया गया हैं लेकिन इन दिनों शिकागो में शूटिंग करते आमिर की ये फोटो इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं। धूम 3 फिल्म में आमिर के साथ लीड रोल में कैटरीना कैफ होंगी।

First Published: Thursday, August 9, 2012, 14:32

comments powered by Disqus