Last Updated: Saturday, April 21, 2012, 02:55
मुंबई: बतौर निर्माता अभिनेता जॉन अब्राहम की पहली फिल्म 'विक्की डोनर' को सभी तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं अब जॉन फिल्म निर्माण के बाद निर्देशन में हाथ आजमाने की योजना भी बना रहे हैं। 39 वर्षीय जॉन ने बताया कि अगर भगवान ने चाहा तो मैं अगले तीन वर्षो में निर्देशक बन जाउंगा। यही मेरी अंतिम मंजिल है और मैं इसे हर हाल में पाउंगा।
'विक्की डोनर' में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम को पर्दे पर उतारने वाले जॉन ने पहले से ही कुछ योजना भी बना रखी हैं।
उन्होंने कहा कि मैं अपने होम प्रोड्क्शन के बैनर तले कुणाल रॉय कपूर के साथ एक हास्य फिल्म बना रहा हूं। इसका निर्देशन वर्ष 1989 में आमिर खान के साथ फिल्म 'राख' का निर्माण करने वाले आदित्य भट्टाचार्य करेंगे। फिल्म में कुणाल मुख्य भूमिका में हैं और मैं सहायक अभिनेता के तौर पर जुड़ सकता हूं।
वहीं जॉन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'आई मी और मेन' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह और प्राची देसाई भी नजर आएंगी।
वैसे उन्हें तो अपनी फिल्म शूटआउट एट वडाला का बेसब्री से इंतजार हैं, जिसमें वह गैंगस्टर मान्या सुर्वे का किरदार निभा रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 21, 2012, 08:25