पटरी पर लौट रही है मनीषा कोइराला की जिंदगी

पटरी पर लौट रही है मनीषा कोइराला की जिंदगी

पटरी पर लौट रही है मनीषा कोइराला की जिंदगीमुंबई : कैंसर से सफलापूर्वक उबर चुकीं अभिनेत्री मनीषा कोइराला अब धीरे धीरे सामान्य जनजीवन की ओर लौट रही हैं। पिछले वर्ष इस 42 वर्षीय अभिनेत्री के गर्भाशय के कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था। वह न्यूयॉर्क में अपना उपचार करा रही थी और पिछले ही महीने खुद के कैंसर मुक्त होने की घोषणा की थी।

मशहूर फिल्म ‘बांबे’ की अभिनेत्री ने कहा कि वह न्यूयार्क के थर्ड एवन्यू में लगा मेला घूम कर आई है और उनका यह अनुभव बेहद अच्छा रहा। कोइराला ने न्यूयॉर्क से ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘मुझे मेले में खरीदारी करना, नींबू पानी पीना, भुट्टे खाने और प्राचीन आभूषणों के लिए मोलभाव करना पसंद है। सड़कों पर घूम कर मुझे बेहद अच्छा लगा।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 2, 2013, 18:48

comments powered by Disqus