Last Updated: Monday, August 19, 2013, 17:06

मुम्बई : फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की सफलता के बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण छुट्टियां बिताने के लिए यूरोप जा रही हैं।
दीपिका अपने अभिभावकों और बहन के साथ 15 की छुट्टी पर जा रही हैं। उन्हें लगभग दो वर्ष बाद अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिल रहा है।
गत दो वर्ष से दीपिका का बहुत व्यस्त शूटिंग कार्यक्रम रहा है क्योंकि उन्होंने ‘कॉकटेल’ उसके बाद ‘रेस-2’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ से लेकर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में भूमिका निभायी और उसके बाद वह फिल्म ‘रामलीला’ के लिए शूटिंग कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 17:06