Last Updated: Sunday, August 18, 2013, 17:48

कराची : सुपरस्टार शाहरूख खान अभिनीत ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने पाकिस्तान के तटीय शहर कराची में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली फिल्म बीते नौ अगस्त को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं।
पाकिस्तान की सबसे बड़ी फिल्म वितरक कंपनी आईएमजीसी के प्रवक्ता मोहम्मद कादरी ने बताया, इसमें कोई संदेह नहीं है कि देश में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन की इजाजत मिलने के बाद से ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ यहां सबसे बड़ी हिट होने वाली भारतीय फिल्म है। कादरी ने कहा कि यह फिल्म कराची के सात सिनेमाघरों में चल रही है। इसने करीब चार करोड़ रूपये की कमाई की है।
इससे पहले कराची में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘दबंग’ थी। कादरी ने कहा कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के टिकटों की काफी मांग है तथा इसके रोजाना पांच से छह शो दिखाए जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 18, 2013, 12:54