‘पान सिंह तोमर’ पर अब आएगी कॉफी टेबल बुक

‘पान सिंह तोमर’ पर अब आएगी कॉफी टेबल बुक

‘पान सिंह तोमर’ पर अब आएगी कॉफी टेबल बुक मुंबई : वास्तविक जीवन पर बनी फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ पिछले साल बॉलीवुड की हिट फिल्म रही और अब लोगों को यह कॉफी टेबल बुक के रूप में उपलब्ध होगी। दरअसल, फिल्म के निर्माता इस एथलीट से डकैत बने पान सिंह तोमर से जुड़े दुर्लभ और वास्तविक तस्वीरों को मिलाकर एक कॉफी टेबल बुक बनाने की योजना बना रहे हैं।

यूटीवी पिक्चर्स ने इस कॉफी टेबल बुक को लिखने की जिम्मेदारी लेखिका प्रियंका जैन के साथ निर्देशक तिग्मांशु धूलिया और अभिनेता इरफान खान को सौंपी है। धूलिया ने इस एथलिट से फौजी और फौजी से डकैत बने पान सिंह तोमर पर फिल्म निर्देशित की थी। पान सिंह तोमर ने वर्ष 1958 में तोक्यो (जापान) में आयोजित एशियाई खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

इरफान ने फिल्म में तोमर का किरदार निभाया था। इरफान ने कहा, ‘‘भारत में ऐसी हजारों कहानियां हर दिन जीवित होती हैं और मर जाती हैं, जिन पर ध्यान नहीं जाता। ये कहानियां थोड़ी जटिल, दिलचस्प, गतिमान और दिल को छू लेने वाली होती हैं। मुझे लगता है कि ऐसी कहानियों को चाहे जिस किसी रूप में संभव हो उन्हें लोगों के सामने लाना चाहिए।’’ इस अभिनेता को उम्मीद है कि यह पुस्तक फिल्म के अनुभवों को बयां करेगी।

इरफान ने कहा, ‘‘पान सिंह पर यह पुस्तक फिल्म का कोई विकल्प तो नहीं बल्कि एक और अनुभव होगा जिसमें फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारियां शामिल की जाएंगी जिन्हें हम फिल्म में शामिल नहीं कर पाए थे।’’ इस पुस्तक में तोमर की कहानी के सिनेमाई अनुभव में बदलने की यात्रा दिखाई जाएगी।

धूलिया ने कहा, ‘‘पान सिंह तोमर की कहानी इतनी मोहक थी कि मुझे और यूटीवी दोनों का ही मानना था कि इसके बारे में और भी कुछ कहना चाहिए और इसीलिए यूटीवी ने इस पर शोध के लिए धन मुहैय्या कराया।’’ यूटीवी के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा, ‘‘फिल्मकारों और स्टूडियो के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि वे प्रतिष्ठित फिल्मों की कहानी का संग्रह तैयार करें, जो भविष्य की पीढ़ी को प्रेरित कर सके। फिल्म को पुस्तक के रूप में देखना ‘पान सिंह तोमर’ के अनुभव को लोगों से साझा करना होगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 17:23

comments powered by Disqus