Last Updated: Sunday, January 13, 2013, 10:28
मुम्बई में शनिवार रात आयोजित 19वें कलर्स स्क्रीन पुरस्कारों में लीक से हटकर फिल्मों का जलवा रहा। `पान सिंह तोमर` और `बर्फी` को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया, जबकि इन दोनों फिल्मों में क्रमश: मुख्य भूमिका निभाने वाले इरफान खान और रणबीर कपूर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।