पूनम पांडे को चढ़ा प्‍यार का बुखार, मची सनसनी!

पूनम पांडे को चढ़ा प्‍यार का बुखार, मची सनसनी!

पूनम पांडे को चढ़ा प्‍यार का बुखार, मची सनसनी!ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई: प्रसिद्ध मॉडल एवं बिकनी गर्ल पूनम पांडे को हमेशा सुर्खियों में बने रहने अच्‍छी तरह आता है। कुछ माह पहले अपने न्यूड फोटो से सनसनी पैदा करने वाली पूर्व किंगफिशर गर्ल पूनम पांडे अब प्यार में गिरफ्तार हो गई हैं। पूनम ने बीते दिनों नया ट्वीट करते हुए पैरों पहने हुए हाई हिल वाला एक फोटो पोस्‍ट किया है। इस पोस्ट में पूनम ने लिखा है, `उसे अपने इस नए हाई हिल वाली सैंडिल से प्यार हो गया है।`

पूनम ने लिखा है, आई एम इन लव विद माई न्‍यू हिल्‍स, हिल्‍स गॉट फ्रॉम #अल्‍दो, ये प्रेटी, फीट, क्‍यूट मी`।

गौर हो कि ट्विटर पर आए दिन हॉट फोटोज और बोल्ड ट्वीट पोस्ट करने वाली पूनम पांडे ने इससे पहले हाल में ट्वीट किया था कि अब लोगों को रसना और बॉर्नवीटा फ्लेवर कंडोम की जरूरत है। पूनम पांडे ने सेक्स की उम्र 18 से घटाकर 16 किए जाने को लेकर ट्वीट किया था कि अब हमें रसना और बॉर्नवीटा फ्लेवर कंडोम की जरूरत महसूस होने लगी है। इसलिए सरकार को चाहिए कि जल्द ही ऐसे कंडोम लाए जाएं।

गौरतलब है कि इसी 11 मार्च को पूनम पांडे 22 साल की हो गई हैं। दर्शकों को उनकी पहली फिल्म नशा का बेसब्री से इंतजार है।

First Published: Tuesday, March 19, 2013, 12:05

comments powered by Disqus