Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 16:48
बिकनी गर्ल और विवादों की रानी पूनम पांडे ने कहा है कि वह अपनी आगामी फिल्म नशा में बोल्ड सींस से फैंस को आश्चर्य में डाल देंगी। पूनम ने रिपोर्टरों के साथ बातचीत में कहा, `मैं काफी बोल्ड इंसान हूं, इसलिए बोल्ड सींस की शूटिंग में काफी सहज महसूस करती हूं`।