Last Updated: Friday, August 3, 2012, 12:40

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : मौजूदा समय में नंगापन (न्यूडिटी) सस्ता प्रचार पाने का नया हथकंडा बन गया लगता है। शर्लिन चोपड़ा और रोजलिन खान के खुद की ओर से ट्वीटर पर न्यूड पोस्टर आने के बाद अब पूनम पांडे ने न्यूड होकर धमाल मचाया है। इस बार पूनम कुछ नए न्यूड शॉट के साथ सामने आई है।
बता दें कि इस साल की शुरुआत में आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर की जीत हासिल करने के बाद पूनम पांडे न्यूड पोज दिए थे। पूनम ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी न्यूड होने का दावा किया था, पर अपना वादा न निभाने के बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।
शर्लिन और रोजलीन के न्यूड पोज के बाद आखिर पूनम कैसे चुप बैठ सकती थीं। असली ` स्ट्रीपिंग क्वीन` पूनम को इस मामले में पीछे रहना नागवार गुजरा। इसी के तहत उन्होंने मंगलवार को अपने दो नए न्यूड फोटो ट्वीटर पर पोस्ट किए हैं। एक नग्न फोटो में पूनम ने कॉफी कप को अपने अंतरंग हिस्से के ऊपर रखा ढका हुआ है।
इस फोटो को पोस्ट करने के बाद मॉडल ने अपने फैंस से पूछा, `आपको कॉफी सर्व कैसा लगा? हालांकि इस फोटो में पूनम का चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन उसका नग्न बदन पूरी तरह दृष्टिगोचर है। पूनम ने यह भी कहा कि वह अपने फिगर को कितना चाहती हैं और मेरे शरीर का यह शेप सबसे बेहतरीन है।
First Published: Friday, August 3, 2012, 12:40