पूनम पांडे ने बिपाशा को लगाई लताड़, पुरूषों की तरफदारी की

पूनम पांडे ने बिपाशा को लगाई लताड़, पुरूषों की तरफदारी की

पूनम पांडे ने बिपाशा को लगाई लताड़, पुरूषों की तरफदारी कीज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : मर्दों के खिलाफ बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु के किसी बयान से संभवत: कोई पुरूष उतना आहत नहीं दिखता, जितना कि विवादास्‍पद क्‍वीन और मॉडल पूनम पांडे के बयान से। बिपाशा के इस बयान कि पुरूष लूजर्स (हार जाने वाले) होते हैं, पूनम पांडे ने इस बयान को लेकर अब सभी पुरूषों की तरफदारी की है और उनके लिए ढाल बनी हैं।

बिपाशा बसु ने एक साक्षात्‍कार में कहा था कि सभी मर्द लूजर्स होते हैं। इसके बाद पूनम पांडे ने इस बयान के खिलाफ पुरूषों का बचाव किया और कहा कि बिपाशा को अभी तक कोई मर्द नहीं मिला है। इस बिकनी क्‍वीन ने बिपाशा को ही लूजर करार दिया और कहा कि वह अपने कैरियर से असंतुष्‍ट है। पूनम ने कहा, `यदि आज के मर्द लूजर्स हैं तो क्‍या तुम (बिपाशा) किसी बूढ़े अमीर व्‍यक्ति के साथ जीवन बसाओगी`।

पूनम ने यह भी ट्वीट किया कि यदि कोई एक्‍टर बॉलीवुड में अपने एक दशक के कैरियर के बाद भी असंतुष्‍ट है तो इससे साफ है कि `यहां पर वहीं लूजर है`।

गौर हो कि बिपाशा ने यह भी कहा था कि युवा मर्द केवल माताओं के लिए ढूंढने में लगे रहते हैं। जिस पर पूनम ने कहा, `यदि तुम अपने मर्द के लिए गंभीरता से मां समान भूमिका में नहीं हो तो मेरे पास तुम्‍हारे लिए दो ही शब्‍द हैं- ग्रो अप (बड़े बनो)। इससे एक बात तो पता चलता है कि पूनम के पास सभी मसलों में अभिव्‍यक्‍त करने के लिए विचार है और इस वाकये के बाद मर्द तो निश्चित ही उसके समर्थन में आएंगे।

First Published: Friday, July 13, 2012, 18:10

comments powered by Disqus