Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 11:18
लंदन : सोशलाइट पेरिस हिल्टन का कहना है कि ब्रिटिश लड़के सचमुच काफी आकषर्क होते हैं क्यों कि वे ‘असली जेंटलमन’ हैं।
फीमेलफर्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 30 वर्षीय हिल्टन का कहना है कि उन्हें लंदन में समय गुजारना बहुत अच्छा लगता है और खासकर ब्रिटेन के पुरुष प्रशंसकों के साथ। हिल्टन अब भी सिंगल हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यहां का उन्माद, लोग और लहजा पंसद है।
ब्रिटिश लड़के सचमुच अमेरिका के लड़कों से अलग होते हैं। वे वास्तव में जेंटलमन हैं और वे ज्यादा परिपक्व होते हैं। मैं ब्रिटेन के कई अच्छे लड़कों से मिली हूं। ब्रिटिश लड़कों में उन्हें प्रिंस विलियम और हैरी काफी पंसद हैं। उन्होंने कहा कि वे दोनों बहुत अच्छे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 16:48