Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 15:57
सोशलाइट पेरिस हिल्टन जल्द शादी के बंधन में बंध सकती हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक, 32 वर्षीया हिल्टन 21 वर्षीय मॉडल रिवर वीपेरी के साथ पिछले आठ महीने से डेटिंग कर रही हैं और उनके विचार से दोनों निकट भविष्य में घर बसा लेंगे।