Last Updated: Tuesday, September 17, 2013, 13:58

मुंबई : फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण तारीख के चलते हॉलीवुड की फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरीअस 7’ में काम नहीं करेंगी।
ऐसी खबरें थीं कि हॉलीवुड की फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरीअस 7’ के लिए दीपिका का चयन कर लिया गया है। फिल्म निर्माता चाहते थे कि दीपिका दस सितंबर से पहले उन्हें तारीख दे दें। हालांकि, वह शाहरूख खान के साथ ‘हैप्पी न्यू ईयर’ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और संजय लीला भंसाली की ‘रामलीला’ फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं।
दीपिका के आधिकारिक प्रवक्ता ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि ‘फास्ट एंड फ्यूरीअस 7’ फिल्म की अगली श्रृंखला में काम करने के लिए दीपिका को प्रस्ताव मिला था। वह इस श्रृंखला की जबर्दस्त प्रशंसक हैं और इसमें काम नहीं कर पाने के कारण वह निराश हैं। दुर्भाग्यवश इस फिल्म की तुरंत शूटिंग होने वाली थी और ‘रामलीला’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘फाइंडिंग फनी फर्नांडीस’ के निर्माताओं को दी गई तारीखों के बाद उनके पास बहुत कम तारीखें खाली थीं।
खबरों में बताया गया है कि दीपिका का इस भूमिका के लिए चयन किया गया था और कंगना रानावत और चित्रांगदा सिंह भी इसकी दावेदार थीं । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 17, 2013, 13:58