फिल्मों में लौटने की चाह में करिश्मा कपूर

फिल्मों में लौटने की चाह में करिश्मा कपूर

फिल्मों में लौटने की चाह में करिश्मा कपूरनई दिल्ली : शादी के बाद करीना की पहली फिल्म हिट होने से अदाकारा करिश्मा कपूर को ऐसा लगता है कि हिन्दी सिनेमाओं में शादीशुदा और बाल बच्चेदार अभिनेत्रियों को मुख्य भूमिकाओं में स्वीकार किया जाने लगा है। दो बच्चों समायरा और कियान की 38 वर्षीय अभिनेत्री मां ने खुद शादी के बाद कई सारी फिल्मों में काम किया।

उन्होंने कहा कि मैं निश्चित रूप से समझती हूं कि चीजें बदल रही हैं। हालांकि, हम बहनों को इसका श्रेय नहीं लेना चाहिए क्योंकि सभी शादीशुदा और बाल बच्चेदार अभिनेत्रियां यहां पर अपना जगह बना रही हैं। करिश्मा ने बताया कि हम लोग हॉलीवुड की तरह हो रहे हैं, जो वास्तव में अच्छा है। एंजिलिना जोली, जुलिया राबर्टस, केट विंसलेट जैसी सभी अदाकारा परिवार संभालते हुए काम कर रही हैं। वह समझती हैं कि फिल्मी दुनिया में अभी शादीशुदा और बाल बच्चेदार अभिनेत्रियों के लिए अच्छा समय है।

‘राजा हिन्दुस्तानी’ की अभिनेत्री ने हाल के दिनों में कुछ हिन्दी सिनेमाओं में काम करना स्वीकार किया है। हाल ही में आयी उनकी फिल्म ‘डेंजर्स इश्क’ छह वर्ष के अंतराल के बाद प्रदर्शित हुई थी। करिश्मा ने कहा कि वह एक साल में तीन फिल्मों में आसानी से काम कर सकती हैं लेकिन बॉलीवुड में दो दशक बिताने के बाद यह करना जरूरी नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 6, 2012, 17:34

comments powered by Disqus