Last Updated: Saturday, July 7, 2012, 18:39
मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘कॉकटेल’ के निर्माताओं की ओर से आयोजित पार्टी में उस समय विघ्न पड़ गया जब सुरक्षाकर्मियों और मीडिया के बीच झगड़े के चलते विघ्न पड़ गया।
पार्टी की शुरुआत कल रात साढ़े नौ बजे सांताक्रूज स्थित मिनी कूपर शोरुम में हुई लेकिन सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी रात ग्यारह बजे के बाद आये। उनके आयोजन स्थल में प्रवेश करते ही उनकी एक झलक पाने के लिए काफी लोग एकत्रित हो गए।
बाउंसरों ने भीड़ और मीडिया को ढकेलना शुरू किया। इस धक्का मुक्की में कुछ कैमरामैनों के ट्राइपॉड, कैमरा टाइट और हेडफोन टूट गए। मीडिया इस कार्यक्रम को कवर किये बगैर ही लौट गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 7, 2012, 18:39