फिल्म कॉकटेल में मस्ती और हास्य का शानदार तड़का

फिल्म कॉकटेल में मस्ती और हास्य का शानदार तड़का

फिल्म कॉकटेल में मस्ती और हास्य का शानदार तड़काज़ी न्यूज ब्यूरो

दरअसल कॉकटेल की कहानी में वैसा कुछ नहीं जो आपने सोचा होगा। ये फिल्म थोड़ी लव आजकल है, थोड़ी रॉकस्टार है। थोड़ी-थोड़ी बहुत सारी फिल्म से उठाया गया एक मसाला है। जहां हंसी है, मज़ाक है और ढेर सारा रोना-धोना है जो फिल्म के प्रोमोज़ में बहुत कम नज़र आया है। कहानी है वेरोनिका, मीरा और गौतम की। लंदन में मीरा लंदन आती है। तो चंद मिनटों में ही बेसहारा हो जाती है उसे सहारा देती है बेहद हिप हॉप और बिंदास लड़की वेरोनिका की जो उसकी दोस्त बन जाती है।

फिल्म में नया मोड़ आता है और अब एंट्री होती है गौतम की। जो दुनिया की हर खूबसूरत लड़की से फ्लर्ट करता है। चाहे वो फ्लाइट अटेंडेंट की क्यों ना हो। वेरोनिका के संग गौतम का कनेक्शन सेट होता है और क्रॉस कनेक्शन हो जाता है मीरा के संग। क्रॉस कनेक्शन के पहले तक फिल्म में मस्ती और क्रॉस कनेक्शन बाद इमोशन। यानि कहानी सिंपल लेकिन बहुत लंबी मुश्किल से दो घंटे की फिल्म को बेजवह ढाई घंटे खींचा गया। और आप यहीं बेसब्र होने लगते हैं। कुर्सियों पर करवट लेने लगते हैं क्योंकि पॉपकॉर्न तो फर्स्ट हॉफ में ही ख़त्म हो चुका है।

डायेरक्टर होमी अदनाजिनया की फिल्म बीइंग सायरस आपने देखी थी अगर नहीं देखी तो, कॉकटेल से समझ आ जाएगा कि मॉर्डन डे लव स्टोरी को लेकर डायरेक्टर साहब थोड़े अलग ही ख़्यालात के हैं। कहानी ने सैफ़ के किरदार को होमी अच्छे से डिफाइन कर पाए हैं और फिल्म तो लंबी चली ही गई है।

इस फिल्म में कुछ बहुत अच्छा है, तो वो है म्यूज़िक। प्रीतम का म्यूज़िक शानदार है। तुम्ही हो बंधू हिट हो ही चुका है दारू देसी डिस्को और बार की शान बढ़ा रहा है और इमोशनल वैल्यू के लिए यारियां गाना तो है ही थोड़ा और मस्ती देने वाला गाना सेकेंड हैंड जवानी है।

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी के क्या कहने, अनिल मेहता के कैमरे ने किरदारों से लेकर लेकर लोकेशन तक और लंदन की नाइट लाइफ़ तक बेहद खूबी से फिल्माया है।

अब सबसे बड़ी बात यानि स्टार्स की परफॉरमेंस तो सबसे बेहतर से शुरू करते हैं दीपिका पादुकोण की जो हॉट, ग्लैमरस, बोल्ड और सेक्सी, ये कहना भी काफी नहीं है। सही मायनों मे दीपिका अपने किरदार में पूरी तरह से फिट हैं। 5 साल के करियर में ये दीपिका की सबसे दमदार परफॉरमेंस है। डायना का ये डेब्यू है वो खूबसूरत तो लगी हैं लेकिन एक्टिंग के नुस्खे सिखना अभी बाकी है और फिर सैफ़ साहब अब ये लड़कियां छेड़ते अच्छे नहीं लगते। कमर्शियल वैल्यू वाली फिल्म करनी है तो उन्हे थोड़ा सा सीरियस तो होना ही पड़ेगा। कम से कम अपनी उम्र के मुताबिक। डिंपल कपाड़िया और बोमान इरानी अपने रोल में बिल्कुल फिट हैं।

कॉकटेल को ज़ी बॉक्स ऑफिस के ढाई स्टार और टाइम पास का तमगा एक बार ये फिल्म मस्ती के लिए देखी जा सकती है। क्लास और मास के पैमाने पर ये फिल्म ये फिल्म बिंदास है।

First Published: Saturday, July 14, 2012, 00:26

comments powered by Disqus