Last Updated: Thursday, May 24, 2012, 10:57

लंदन: खूबसूरत व आकर्षक दिखने की शौकीन गायिका केटी पेरी अपनी वृत्तचित्र फिल्म `केटी पेरी : पार्ट ऑफ मी` में बिना मेकअप के नजर आती हैं। 27 वर्षीया पेरी ने अमेरिका में `द एलेन डी जेनरेज शो` में अपनी 3डी फिल्म के लिए पर्दे के पीछे किए गए कामों के सम्बंध में बताया।
उनकी यह फिल्म एक पॉप गायिका के जीवन के हर पहलू को दिखाती है।
वेबसाइट `द सन डॉट को डॉट यूके` के मुताबिक पेरी कहती हैं, "जब आप यह फिल्म देखेंगे तो आप थोड़े डर सकते हैं क्योंकि इसमें मेरे ऐसे बहुत से दृश्य हैं, जिनमें मैं एकदम साधारण दिख रही हूं।" पेरी ने कहा कि वह फिल्म में अपना वास्तविक रूप दिखाना चाहती थीं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 24, 2012, 10:57