फिल्म ‘रॉकस्टार’ को मिली क्लीनचिट - Zee News हिंदी

फिल्म ‘रॉकस्टार’ को मिली क्लीनचिट

मुंबई : सेंसर बोर्ड ने रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘रॉकस्टार’ को यू/ए प्रमाण पत्र दे दिया है। फिल्म निर्माताओं द्वारा एक दृश्य में ‘फ्री तिब्बत’ लिखे झंडे को धुंधला करने के बाद बोर्ड ने प्रमाण पत्र दिया है।

 

फिल्म के प्रवक्ता ने कहा कि फिल्म में एक हिस्सा ऐसा है जिसमें तिब्बत लिखा हुआ है। इसे अब धुंधला कर दिया गया है। फिल्म में कांट-छांट नहीं की गई है और उसे सेंसर बोर्ड से यू/ए प्रमाण पत्र मिल गया है। इम्तियाज अली की इस फिल्म में एक छोटे कस्बे के लड़के की कहानी दिखाई गई है जो गायक बनना चाहता है। इसमें रणबीर के साथ अभिनेत्री नरगिस फाखरी नजर आएंगी। फिल्म 11.11.11 यानी  इसी 11 नवंबर को प्रदर्शित होनी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 9, 2011, 20:14

comments powered by Disqus