फिल्म ‘सत्याग्रह’ में काम करेंगी करीना कपूर ?

फिल्म ‘सत्याग्रह’ में काम करेंगी करीना कपूर ?

फिल्म ‘सत्याग्रह’ में काम करेंगी करीना कपूर ? मुंबई : हॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर निर्देशक प्रकाश झा की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित अगली फिल्म ‘सत्याग्रह’ में काम कर सकती हैं।

बालीवुड में अफवाहें हैं कि करीना को ‘सत्याग्रह’ में भूमिका के लिए चुना गया है। इससे पहले फिल्म निर्माता ने इन खबरों को खारिज किया था लेकिन इस बार उन्होंने इस खबर की न तो पुष्टि की है और ना ही इसे खारिज किया है।

झा ने कहा, सत्याग्रह के लिए कलाकारों की घोषणा अगले 10 दिन में किया जाएगा। यह पहली बार है जब करीना झा की किसी फिल्म में काम करेंगी। अगर सबकुछ सही रहता है तो विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओमकारा’ के बाद अजय और करीना दूसरी बार एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे।

खबर है कि ‘सत्याग्रह’ भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़े सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के आंदोलन से प्रेरित है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी दिखायी देंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 3, 2012, 17:09

comments powered by Disqus