Last Updated: Friday, May 9, 2014, 11:59
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि पश्चिम चंपारण (बिहार) में सामाजिक समीकरणों की छाप अब तक चुनावी रंगभूमि पर नहीं पड़ी है, परंतु यहां के मतदाता विकास को लेकर सजग जरूर हैं। क्षेत्र में नौंवे और आखिरी चरण में 12 मई को मतदान होना है, जिसे लेकर न केवल बिहार की बल्कि बॉलीवुड की भी नजर क्षेत्र पर है।