फिल्‍मी दुनिया से बाहर भी है मेरी जिंदगी: करीना कपूर

फिल्‍मी दुनिया से बाहर भी है मेरी जिंदगी: करीना कपूर

फिल्‍मी दुनिया से बाहर भी है मेरी जिंदगी: करीना कपूरनई दिल्ली : बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर का कहना है कि उनकी जिंदगी के दायरे में सिर्फ फिल्में नहीं हैं बल्कि इनसे बाहर भी एक दुनिया है जिसे वह जीती हैं। पिछले साल अक्तूबर में अदाकार सैफ अली खान से शादी रचा चुकी 32 साल की करीना कहती हैं कि बॉलीवुड के बाहर भी उनके दोस्त हैं और वह निजी जिंदगी को अपनी कामकाजी दुनिया से अलग रखती हैं।

करीना का कहना है कि अहम बात यह समझना है कि हम बॉलीवुड में काम करने के लिए हैं। मैं यहां किसी से भी ज्यादा दोस्ती नहीं करती न ही मैं किसी की जिंदगी में दखल देती हूं। फिल्मों से बाहर भी मेरी जिंदगी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 18:25

comments powered by Disqus