फिल्‍म नशा की शूटिंग के मौके पर नशे में धुत हो गई बिकनी गर्ल पूनम पांडे

फिल्‍म नशा की शूटिंग के मौके पर नशे में धुत हो गई बिकनी गर्ल पूनम पांडे

फिल्‍म नशा की शूटिंग के मौके पर नशे में धुत हो गई बिकनी गर्ल पूनम पांडेज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : बिकनी गर्ल और अब अभिनेत्री बनने जा रही पूनम पांडे हमेशा अपने विवादित कारनामों की वजह से सुर्खियों में रही हैं। ऐसा लगता है कि विवाद और पूनम का चोली-दामन का साथ है। बहरहाल, यहां हम बात कर रहे हैं पूनम की एक और नई एवं अनोखे कारनामे की।

आपको बता दें कि मॉडल पूनम पांडे ने जब से फिल्‍म नशा में अभिनय करना स्‍वीकार किया है, तब से ही वह काफी चर्चा में बनी हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पूनम ने फिल्‍म नशा के एक दृश्‍य में नशे में धुत होकर कुछ दृश्‍यों की शूटिंग की है। हो सकता है कि यह सीन फिल्‍म के डायरेक्‍टर की मांग हो, लेकिन पूनम के लिए नशे में टल्‍ली होकर शूटिंग करना कोई हैरानी की बात नहीं है।

एक दैनिक के अनुसार, पूनम पांडे का कहना है कि 31 दिसंबर को यूं ही जश्न का माहौल रहता है। इस दिन लोग नए साल के जश्‍न में वैसे ही सरोबार रहते हैं। फिल्म नशा के डायरेक्टर ने इस दिन पार्टी का सीन फिल्माने का फैसला किया था। पूनम ने यह भी कहा कि डायरेक्टर चाहते थे कि ड्रिंक के वास्‍तविक दृश्य फिल्म में हों, इसी वजह से ऐसा करने का निर्णय किया गया। वैसे भी पार्टी और इस तरह के मूड में जश्‍न मनाने क लिए 31 दिसंबर से अच्छा कोई दूसरा मौका नहीं हो सकता था। बिकनी गर्ल ने यह भी कहा कि फिल्म नशा को लेकर वह काफी रोमांचित हैं। फिल्म के दृश्‍यों को वास्‍तविक बनाने के लिए पूनम का ड्रिंक करना और फिर नशे में धुत होकर सींस देना उनकी एक और विशेषता को दर्शाता है।

गौर हो कि पूनम पांडे फिल्‍म नशा के जरिये बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। बीते दिनों इस फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था, जिसके विभिन्‍न दृश्‍यों में योगा के पोज देते समय वह नग्‍न नजर आ रही थीं। ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में वह काफी उत्‍तेजक दृश्‍य देंगी।

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 15:08

comments powered by Disqus