Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 04:25

लास एंजिल्स : गायिका लेडी गागा ने टीवी प्रस्तोता ओपराह विनफ्रे के शो 'ओपराहज नेक्स्ट चैप्टर' में मां बनने की ख्वाहिश जताई। पच्चीस वर्षीया गागा ने विनफ्रे से कहा कि वह सिर्फ बच्चे नहीं चाहती हैं बल्कि उनकी एक पूरी फुटबॉल टीम चाहती हैं।
जब शो में गागा से पूछा गया कि क्या वह बड़ा परिवार चाहती हैं तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया। गागा ने कहा कि मैं एक फुटबॉल टीम जितने बच्चों की बात करती हूं, लेकिन वास्तविकता यह है कि मैं एक बच्चा नहीं चाहती, मैं ज्यादा बच्चे चाहती हूं। गागा ने विवाह करने की भी इच्छा जताई।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 09:55