Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 13:25
मुंबई : इस शुक्रवार प्रदर्शित हो रही फिल्म `बाम्बे टाकीज` को लेकर बॉलीवुड फिल्म निर्देशिका जोया अख्तर घबराई हुई हैं। `बाम्बे टाकीज` चार लघु फिल्मों का संग्रह है, जिसे चार अलग-अलग फिल्म निर्देशकों ने बनाया है।
फिल्म की एक कहानी का निर्देशन जोया ने किया है। बहुप्रतीक्षित इस फिल्म का निर्माण भारतीय सिनेमा की 100वीं वर्षगांठ पर फिल्म जगत के सम्मान में किया गया है। जोया के अलावा बॉलीवुड निर्देशक करन जौहर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप ने फिल्म की कहानियों का निर्देशन किया है। सोमवार को फिल्म के विशेष प्रदर्शन के मौके पर 39 वर्षीया जोया ने कहा कि मैं बेहद रोमांचित हूं। फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में आने वाली है। एक ही फिल्म में चार अलग अलग निर्देशको का काम करना सचमुच मजेदार रहा। यह इसलिए भी खास है क्योंकि बाकी तीनों कमाल के निर्देशक हैं। मैं थोड़ी घबराई हुई हूं और फिल्म के प्रदर्शन का इंतजार कर रही हूं।
जोया को इस बात की खुशी है कि लोग इस फिल्म को एक परियोजना के रूप में देख रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 13:25