Last Updated: Friday, April 19, 2013, 12:13
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की शाहरूख खान के साथ `दुश्मनी` तो जगजाहिर है। इन दोनों अभिनेताओं के बीच इतनी कड़वाहट आ चुकी है कि वे किसी मंच पर एक साथ आने की तो सोच भी नहीं सकते हैं। अब वाकया यह है कि फिल्म बांबे टॉकीज के निर्माताओं ने इस बात का प्रयास किया कि उनकी फिल्म के एक गाने में सलमान खान भी नजर आएं। यह फिल्म भारत में सिनेमा के सौ साल पूरे होने पर रिलीज की जानी है।