`बांबे टॉकीज`में शाहरूख की वजह से सलमान दूर हो गए

`बांबे टॉकीज`में शाहरूख की वजह से सलमान दूर हो गए

`बांबे टॉकीज`में शाहरूख की वजह से सलमान दूर हो गएज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की शाहरूख खान के साथ `दुश्‍मनी` तो जगजाहिर है। इन दोनों अभिनेताओं के बीच इतनी कड़वाहट आ चुकी है कि वे किसी मंच पर एक साथ आने की तो सोच भी नहीं सकते हैं। अब वाकया यह है कि फिल्‍म बांबे टॉकीज के निर्माताओं ने इस बात का प्रयास किया कि उनकी फिल्म के एक गाने में सलमान खान भी नजर आएं। यह फिल्म भारत में सिनेमा के सौ साल पूरे होने पर रिलीज की जानी है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ने शुरू में तो इसको लेकर कुछ उत्सुकता दिखाई, लेकिन उनके एक नजदीकी ने उन्‍हें यह बताया कि इस गाने में शाहरुख भी नजर आएंगे। इसके बाद सलमान ने यह बात पता चलते ही बांबे टॉकीज का हिस्सा बनने से साफ मना कर दिया। बात आगे न बढ़े इसलिए सलमान ने इस फिल्‍म से कन्‍नी काट ली। आखिर सलमान को शाहरुख के साथ दिखना कैसे मंजूर हो सकता है। आखिर सलमान तो हमेशा से शाहरूख से दूरी बनाए रखते हैं।

आपको बता दें कि इस गाने में आमिर खान और शाहरुख खान नजर आएंगे। आमिर के पार्ट की शूटिंग कर ली गई है, पर शाहरुख वाले हिस्से की शूटिंग बाकी है। अब शायद यह नामुमकिन हो गया है।

First Published: Thursday, April 18, 2013, 23:43

comments powered by Disqus