Last Updated: Monday, January 14, 2013, 18:35

इलाहाबादः शाही स्नान के साथ ही 12 साल में लगने वाला महाकुंभ की शुरूआत हो चुकी है। बॉलीवुड और हॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री भी महाकुंभ के कायल रहे हैं। सूत्रों से पता चला है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी महाकुंभ में पवित्र स्थान के लिए इलाहाबाद जाएंगे।
पिछली बार अमिताभ बच्चन वाराणसी के एक पुजारी को लेकर कुंभ मेले में शामिल हुए थे। अक्षय कुमार अपनी पत्नी टि्वंकल खन्ना के साथ 15 जनवरी को इलाहाबाद पहुंचेंगे। दोनों काशी विश्वनाथ मंडप में रूकेंगे। यह मंडप सेक्टर 13 में बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक अक्षय और टि्वंकल यज्ञ और पंचमुखी शिवलिंग की पूजा में भाग लेंगे। हॉलीवुड एक्ट्रेस कैथरीन जेटा जोंस,एक्टर रिचर्ड गेरे और डेविड लिंच के भी इलाहाबाद आने की संभावना है। अभिनेता राजपाल यादव और आशुतोष राणा पिछली बार की तरह इस बार भी कुंभ में दिखाई देंगे। पिछले कुंभ में दोनों अभिनेता सामान्य व्यक्ति की तरह आए थे और अपने गुरू देव प्रभाकर शास्त्री की ओर से आयोजित सभी धार्मिक संस्कारों में हिस्सा लिया था। इस बार आशुतोष राणा अपनी पत्नी रेणुका शहाणे के साथ गुरू के पंडाल में रूकेंगे।
इलाहाबाद के रहने वाले फिल्ममेकर तिग्मांशु धुलिया ने 2007 के अर्ध कुंभ में अपनी फिल्म हासिल की शूटिंग की थी। इस दौरान उन्होंने फिल्म स्टार जिमी शेरगिल,इरफान खान और एक्ट्रेस ऋषिता भट्ट के साथ लंबा समय गुजारा था। इस बार इलाहाबाद के ही रहने वाले फिल्म निर्देशक नीरज पाठक अपनी फिल्म भैयाजी सुपरहिट के कुछ दृश्यों को कुंभ में शूट करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म में सनी देयोल और अमिषा पटेल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की है जिसमें कुंभ के कुछ दृश्य रखे जा रहे हैं। पाठक का कहना है कि वह जनवरी अंत में शूटिंग की संभावनाओं को तलाशने के लिए आएंगे और फरवरी में फिल्म की शूटिंग के लिए स्टार को लेकर आएंगे।
First Published: Monday, January 14, 2013, 18:15