Last Updated: Sunday, April 1, 2012, 12:22
लंदन : भले ही उनका जादू सरहदों के पार भी कायम हो पर रजनीकांत का कहना है कि असली सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ही हैं। अपनी फिल्म ‘कोचाडियां’ के प्रचार के सिलसिले में यहां आये रजनी से जब पूछा गया कि सुपरस्टार बनकर उन्हें कैसा लगता है तो उन्होंने कहा, मेरे लिये अमिताभ बच्चन ही सुपरस्टार हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिये हर फिल्म उनकी पहली फिल्म की तरह है। उनका कहना है कि वहनिर्देशक और निर्माताओं को चुनने के मामले में बहुत संजीदा है।
कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती रहे रजनी ने बताया कि अब वह 90 प्रतिशत तक स्वस्थ हैं और इसके लिये अपने प्रशंसकों को शुक्रिया कहना चाहते हैं अपनी आने वाली फिल्म कोचाडियां के बारे में उन्होंने बताया कि न सिर्फ बच्चों बल्कि सबको आकषिर्त करेगी। उन्होंने बताया कि यह फिल्म दिवाली के पर्व पर 13 नवंबर तक तैयार हो जायेगी। रजनी इस फिल्म में गाना भी गाने वाले हैं और इसके लिये बहुत उत्साहित हैं।
इस फिल्म का निर्देशन उनकी बेटी सौंदर्या कर रही हैं। निर्देशक के रूप में उनकी यह पहली फिल्म होगी। रजनी के अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 1, 2012, 17:52