Last Updated: Monday, October 8, 2012, 20:24

मुम्बई : मनोरंजन चैनल `कलर्स` पर `बिग बॉस` के छठे संस्करण की शुरुआत रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच हुई। हर बार की तरह इस बार भी अलग-अलग क्षेत्रों के हस्तियों को शामिल किया गया है। `बिग बॉस` के घर में दाखिल 15 लोगों में एक आम आदमी भी है। जबकि एक हेयर स्टाइलिस्ट, दो सामाजिक कार्यकर्ता और एक तलाकशुदा नामचीन जोड़े के घर में दाखिल होने से कार्यक्रम के टैगलाइन `अलग चे` दावे को बल मिला है।
रविवार रात `बिग बॉस-6` की शुरुआत नृत्य-गीत एवं संगीत के रंगारंग कार्यक्रम के बीच हुई। कार्यक्रम के प्रस्तोता सलमान खान ने अपने खास अंदाज में `बॉडीगार्ड` और `माशाअल्लाह` गानों पर नृत्य कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
सलमान खान ने `बिग बॉस` के घर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी का अलग-अलग अंदाज में स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत के थोड़ी देर बाद अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी सलमान का साथ देने आ गईं। सलमान और रानी दोनों ने मिलकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
`बिग बॉस` के घर का निर्माण लोनावाला में किया गया है। प्रतिभागी इस घर में दुनिया से बेखबर 98 दिनों तक रहेंगे। घर में इस बार 70 कैमरे लगे हैं। पिछली बार 55 कैमरों के जरिए प्रतिभागियों की गतिविधियों पर नजर रखी गई थी।
घर में दक्षिण भारत की फिल्मों की स्टार साना खान, हास्य कलाकार व्रिजेश हीरजी, गुलाबी गैंग की प्रमुख सम्पत पाल, उर्वशी ढोलकिया, अष्का गोराडिया, भोजपुरी कलाकार दिनेश यादव, सपना भवनानी, डेलनाज पॉल, असीम त्रिवेदी, सायानतनी घोष, राजीव पॉल, निकेतन मधोक, करिश्मा कोटक और कशीफ कुरैशी प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 18:06