Last Updated: Monday, October 8, 2012, 20:24
मनोरंजन चैनल `कलर्स` पर `बिग बॉस` के छठे संस्करण की शुरुआत रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच हुई। हर बार की तरह इस बार भी अलग-अलग क्षेत्रों के हस्तियों को शामिल किया गया है। `बिग बॉस` के घर में दाखिल 15 लोगों में एक आम आदमी भी है।