‘बिग बॉस 7’ के लिए पूनम पांडे को दो करोड़! अब टीवी पर भी दिखाएंगी जलवा

‘बिग बॉस 7’ के लिए पूनम पांडे को दो करोड़! अब टीवी पर भी दिखाएंगी जलवा

‘बिग बॉस 7’ के लिए पूनम पांडे को दो करोड़! अब टीवी पर भी दिखाएंगी जलवामुंबई : खबर है कि रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के आगामी सीजन के लिए मॉडल से अभिनेत्री बनी पूनम पांडे को दो करोड़ रुपए से अधिक की पेशकश की गई है। सूत्रों ने बताया कि बिग बॉस के इस सीजन के लिए पूनम से भी संपर्क किया गया है। उन्होंने तीन करोड़ रुपए की मांग की थी, लेकिन वे (कार्यक्रम के अधिकारी) दो से सवा दो करोड़ रुपए तक देने के लिए तैयार हैं।

उनके मुताबिक, बिग बॉस के पिछले तीन सीजनों के लिए भी पूनम से संपर्क किया गया था, लेकिन पैसों की वजहों से तब यह डील नहीं हो सकी थी। गौरतलब है कि पूनम इस वर्ष जुलाई में रिलीज हुई फिल्म ‘नशा’ में लोगों को आखिरी बार दिखी थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 1, 2013, 14:40

comments powered by Disqus