Last Updated: Friday, November 29, 2013, 21:25
मॉडल-अभिनेत्री गौहर खान के प्रति प्रेमपूर्ण भावनाएं रखने वाले अभिनेता कुशाल टंडन उनके समक्ष टीवी रियलिटी शो `बिग बॉस साथ-7` में ही प्रणय प्रस्ताव रखेंगे। हालांकि, यह प्रस्ताव शो में दिए जाने वाले काम का ही हिस्सा होगा। यह युगल शो में अच्छे और बुरे समय में एक-दूसरे के प्रति प्रेमपूर्ण संबंध रखने की वजह से सुर्खियों में आ गया है।