Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 11:51
नई दिल्ली : बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम से अलग हो चुकी अभिनेत्री बिपाशा बसु ने कहा है कि वह अपने निजी जीवन को लेकर चल रही अफवाहों से आजिज आ चुकी हैं। बंगाली बाला बिपाशा ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘लंबे समय से मेरा नाम कुछ लोगों के साथ जोड़ा जा रहा है। डेटिंग, अलग होना और समझौता होने की खबरें बनाई जा रही हैं। मेरी दिली कामना है कि यह बंद हो क्योंकि इनमें से कुछ भी नहीं हो रहा है।’
जल्द ही ‘सिंगुलर्टी’ में नजर आने जा रही बिपाशा ने कहा कि जब वह किसी से प्यार करेंगी तो इसे किसी से छिपाएंगी नहीं। उन्होंने कहा, ‘लोगों से मिलने का मतलब यह नहीं है कि उनके साथ डेटिंग कर रही हूं। जब प्यार होगा मैं उसे स्वीकार करूंगी और इसे कभी छिपाउंगी नहीं बल्कि उसे पूरा सम्मान दूंगी।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 17:21