Last Updated: Monday, July 9, 2012, 14:50
मुंबई : दीपिका पादुकोण की नई फिल्म ‘कॉकटेल’ में दीपिका के लुक्स और फिल्म के संगीत को बेहद सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं फिर भी दीपिका बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के प्रदर्शन के बारे में ज्यादा नहीं सोचतीं। दीपिका कहती हैं, ‘मेरे लिए यह फिल्म खास है। इस फिल्म से मैं भावनात्मक रूप से तो जुड़ी ही हूं, मैंने शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए भी काफी मेहनत की है।
मैं चाहती हूं कि लोग मेरी फिल्म का आनंद उसी तरह उठाएं जैसे मैंने इसका आनंद लिया है। मुझे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के प्रदर्शन से कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे परवाह नहीं कि वह फिल्म कितनी कमाई करती है।’ होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक हास्य फिल्म में दीपिका के साथ सैफ अली खान, डायना पेंटे, डिंपल कपाड़िया और बोमन इरानी भी हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 14:50