बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ये जवानी है दीवानी` ने बजाया डंका

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ये जवानी है दीवानी` ने बजाया डंका

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ये जवानी है दीवानी` ने बजाया डंकाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: 31 मई को रिलीज हुई फिल्म ये जवानी है दीवानी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन देश भर के सिनेमाघरों में 19.45 करोड़ रुपए की कमाई की है। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ का व्यवसाय बेहतर माना जा रहा है। साथ ही दूसरे और तीसरे दिन की कमाई भी लगभग इसी आसपास रही है। फिल्म समीक्षकों का मानना है कि यह फिल्म सात दिन के अंदर 100 करोड़ के कल्ब में शामिल हो सकती है। बताया जा रहा है कि दीपिका और रणबीर की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है।

बताया जा रहा हि कि इस फिल्म के ऑल इंडिया वितरण अधिकार 55 करोड़ रुपए में बिके हैं। सैटेलाइट अधिकार 28 करोड़, संगीत अधिकार 7 करोड़, ओवरसीज वितरण 11 करोड़ और वीडियो व अन्य अधिकार ढाई करोड़ रुपए में बिके हैं। यानी 103 करोड़ रुपये तो इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही कमा लिए हैं।

‘ये जवानी है दीवानी’ फिल्म को अयान मुखर्जी के निर्देशित किया है और करन जौहर फिल्म के निर्माता हैं। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के अलावा फिल्म में कल्कि कोचलिन व आदित्य रॉय कपूर ने भी अपनी महत्वपूर्ण भुमिकाएं निभाई हैं। फिल्म के रिलीज से पहले ही इस फिल्म के तकरीबन सभी गाने हिट हो चुके हैं।

First Published: Monday, June 3, 2013, 09:36

comments powered by Disqus