Last Updated: Sunday, April 28, 2013, 11:13
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: इंडो-कनाडियन पोर्न स्टार सनी लियोन ने रीयलिटी शो `बिग बॉस-5` से मनोरंजन दुनिया की मुख्यधारा में कदम रखा। और उसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सनी ने बॉलीवुड में मशहूर फिल्म निर्माता महेश भट्ट की फिल्म जिस्म-2 से इंट्री की। सनी लियोन बॉलीवुड में अपनी पहली ही फिल्म से मौजूदगी का ऐहसास करा दिया।
सनी ने शूट एट वडाला में आइटम सॉन्ग `लैला तेरी ले लेगी` करने के बाद तो और मशहूर हो गई। खबर है कि `वेलकम` की अगली कड़ी में आइटम सॉन्ग के लिए मल्लिका शेहरावत की जगह सनी लियोन को लिया गया है। सनी लियोन फिल्म निर्माताओं के लिए सबसे हॉट पसंदीदा अभिनेत्री बन गई हैं।
First Published: Saturday, April 27, 2013, 14:29