‘मटरू की बिजली...’ में इमरान का अलग अंदाज: अनुष्का

‘मटरू की बिजली...’ में इमरान का अलग अंदाज: अनुष्का

मुंबई : निर्देशक विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ में पहली बार इमरान खान के साथ काम कर रही अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा कि उन दोनों के अलग रूप इस हास्य फिल्म की प्रमुख विशेषता हैं।

अनुष्का ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि मैं और इमरान पहली बार किसी फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं। यह एक नयी जोड़ी है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम फिल्म में इतने अलग रूप में दिखेंगे। मुझे लगता है कि इमरान फिल्म में बहुत शानदार दिखे हैं। अनुष्का फिल्म में बिजली नाम की एक तेज और मुंहफट महिला के किरदार में नजर आएंगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 22:13

comments powered by Disqus