मनीषा कोइराला कैंसर से पूरी तरह मुक्त

मनीषा कोइराला कैंसर से पूरी तरह मुक्त

मनीषा कोइराला कैंसर से पूरी तरह मुक्तमुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने कहा कि वह कैंसर से पूरी तरह मुक्त हो चुकी हैं और अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। ऐसा लग रहा है जैसे उनका नया जन्म हुआ है। कुछ महीने पहले कैंसर की बीमारी का पता चलने के बाद से मनीषा न्यूयार्क के अस्पताल में कैंसर का इलाज करवा रही थीं।

बुधवार को डॉक्टर से ठीक होने की खुशखबरी मिलने के बाद अपने फेसबुक पेज पर 42 वर्षीया मनीषा ने अपनी खुशी साझा की। उन्होंने लिखा कि मेरी आंखों में यह सुनकर आंसू आ गए कि अब मैं पूरी तरह ठीक हूं। अभी मुझे पहले की तरह स्वस्थ होने में समय लगेगा। आपकी दुआओं से अब जब मैं ठीक हो चुकी हूं तो वह दिन भी जल्द ही आएगा, जब मैं पहले की तरह स्वस्थ हो जाऊंगी।

पिछले साल नवम्बर महीने में तबियत खराब होने की वजह से मनीषा को मुम्बई के जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गर्भाशय में कैंसर का पता चलने के बाद वह इलाज के लिए अमेरिका गईं। मनीषा ने 1991 में फिल्म `सौदागर` से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद `दिल से` और `1947 : ए लव स्टोरी` जैसी सफलतम फिल्मों में काम किया। उनकी हालिया फिल्‍म राम गोपाल वर्मा की `भूत रिटर्न्‍स` थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 15, 2013, 14:41

comments powered by Disqus