Last Updated: Wednesday, April 17, 2013, 14:55

मुंबई : ‘शूटआउट एट वडाला’ में गैंगेस्टर मान्या सुर्वे की भूमिका निभाने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम का मानना है फिल्म के जरिए दर्शकों को उनका नया रूप देखने को मिलेगा।
अपने शारीरिक सौष्ठव के लिए जाने जाने वाले अभिनेता को लगता है कि वास्तविक जीवन पर आधारित चरित्र को निभा कर आखिरकार वह अपनी नयी छवि गढ़ने में सफल होंगे।
1982 में मुंबई के उपनगरीय वडाला में अंडरवर्ल्ड के सदस्य सुर्वे को मुठभेड़ में पुलिस ने ढ़ेर कर दिया था। कहा जाता है कि यह शहर की पहली रिकार्डेड मुठभेड़ है।
संवाददाताओं के साथ बातचीत में जॉन ने बताया कि मान्या सुर्वे की कहानी बहुत दिलचस्प है और यह चरित्र अलग तरह का है। इसमें कोई जोखिम नहीं है और फिल्म में एक नया जॉन अब्राहम देखने को मिलेगा। यह एक नयी शुरूआत है। उम्मीद है कि लोग मुझे अलग तरीके से देखेंगे।
उन्होंने बताया कि पहली बार, मैंने जॉन अब्राहम को पीछे छोड़ दिया है। लोग मान्या सुर्वे को याद रखेंगे और मुझे इसका भरोसा है। हम लोगों को उम्मीद है कि लोग फिल्म को पसंद करेंगे।
इस फिल्म से पहले जॉन की ‘आई मी और मैं’ फिल्म प्रदर्शित हुयी थी जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुयी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 17, 2013, 14:55