मुंबई गैंगरेप पर बोली करीना, कहा- कड़े कानून की जरूरत-We need to reassess things, says Kareena Kapoor after Mumbai gang-rape

मुंबई गैंगरेप पर बोली करीना, कहा- कड़े कानून की जरूरत

मुंबई गैंगरेप पर बोली करीना, कहा- कड़े कानून की जरूरतमुंबई : मुंबई सामूहिक दुष्कर्म की पृष्ठभूमि में अदाकारा करीना कपूर का मानना है कि इस समय चीजों का फिर से आकलन हो और भारत में महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ा कानून लाया जाए।

करीना ने कहा कि भारत में सुरक्षित होना मुश्किल है। यह सुरक्षित नहीं है। मेरा मानना है कि हमारे कानून को बदलने की जरूरत है। हमें चीजों का फिर से आकलन करना होगा। ऐसा इसलिए कि देश का युवा गुस्से में है। मुझे उम्मीद है कि हम उनके लिए इस देश के कानून का पुनर्मूल्यांकन करेंगे।

उन्होंने कहा कि छोटी जगहों पर इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं होती रहती है और अब मुंबई में हुयी। पूरे देश में दुष्कर्म हो रहा । कई ऐसी जगहें हैं जहां से खबर नहीं आ पाती, मुझे लगता है कि शायद निरक्षरता इसका कारण हो । अदाकारा ने कहा कि उनकी बहन की बेटी छह साल की है लिहाजा जब वह बडी होगी हम उसके लिए सुरक्षा का माहौल चाहते हैं। अदाकारा को लगता है कि कसूरवार के बारे में बताने के साथ ही सूचनाओं का प्रसार करने की जिम्मेदारी मीडिया पर है पर ‘साधारण तौर पर सिनेमा किसी समस्या का समाधान नहीं दे सकता। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 29, 2013, 13:57

comments powered by Disqus