मुझे प्यार करनेवाला पुरुष चाहिए: केटी पेरी

मुझे प्यार करनेवाला पुरुष चाहिए: केटी पेरी

मुझे प्यार करनेवाला पुरुष चाहिए: केटी पेरीलंदन: पॉप गायिका केटी पेरी का कहना है कि वह अपनी जिंदगी में ऐसा पुरुष चाहती हैं जो उन्हें प्यार करे। अपने खराब अतीत के बावजूद वह प्यार में यकीन रखती हैं। पेरी हाल ही में अपने पूर्व पति हास्य अभिनेता रसेल ब्रांड से अलग हुई हैं।

उन्होंने कहा कि मैं एक ऐसी महिला हूं जिसे एक मजबूत प्रेम निवेदन पसंद है। मैं कभी ना नहीं कहती, मुझे लगता है कि आप कहेंगे। मैं प्यार को आगे आने दूंगी।

उन्होंने हाल ही में यह खुलासा किया था कि उन्हें ऐसे पुरुष की जरूरत नहीं है जो उन्हें खुश रखे क्योंकि खुद को सिर्फ वही पूरी तरह संतुष्ट रख सकती हैं।

First Published: Thursday, August 2, 2012, 10:33

comments powered by Disqus