मुन्नाभाई की टीम से फिर जुड़े संजय दत्त

मुन्नाभाई की टीम से फिर जुड़े संजय दत्त

मुन्नाभाई की टीम से फिर जुड़े संजय दत्तमुम्बई: अभिनेता संजय दत्त मुन्नाभाई की टीम के साथ एक बार फिर जुड़ गए हैं। संजय हैदराबाद में `पुलिसगीरी` की शूटिंग कर रहे थे तभी निर्देशक राजकुमार हिरानी ने फोन करके उनसे पूछा कि क्या वह `पीके` में काम करेंगे। इसके बाद संजय इन फिल्मों की शूटिंग के लिए हैदराबाद और जयपुर के बीच चक्कर लगा रहे हैं। अच्छी बात ये है कि संजय ने जब हिरानी की फिल्म के लिए हामी भरी जब तक पुलिसगीरी की शूटिंग का एक चरण लगभग खत्म होने को था।

पीके में आमिर खान हैं और संजय इसमें एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। संजय ने जयपुर में पीके की शूटिंग भी शुरू कर दी है। संजय अपने रोल से बहुत खुश हैं। जयपुर में शूटिंग के बाद संजय मार्च में `पुलिसगीरी` की शूटिंग फिर शुरू करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 08:56

comments powered by Disqus